टेक्स्ट से म्यूजिक जेनरेशन अब होगा आसान, OpenAI का नया टूल मचाएगा धमाल

ओपनएआई जल्द ही म्यूजिक क्रिएशन की दुनिया में बड़ा कदम उठाने वाला है — और ऐसा माना जा रहा है कि वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब आप सिर्फ टेक्स्ट या ऑडियो के सहारे अपना खुद का पूरा गाना तैयार कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी एक ऐसा एआई म्यूजिक जनरेशन टूल विकसित कर रही है जो किसी भी लिखे गए निर्देश या ऑडियो क्लिप को सुनकर खुद से संगीत बना सकता है। इसका इस्तेमाल वीडियो के लिए बैकग्राउंड स्कोर तैयार करने से लेकर गिटार, पियानो या ऑर्केस्ट्रा जैसी जटिल धुनें बनाने तक किया जा सकेगा — वह भी बिना किसी इंसानी म्यूजिशियन के।
टूल लॉन्च को लेकर हालांकि अभी ओपनएआई ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसे एक अलग प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया जाएगा या चैटजीपीटी जैसे मौजूदा प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। लेकिन शुरुआती टेस्टिंग और ट्रेनिंग पर तेज़ी से काम जारी है।
ओपनएआई ने इस प्रोजेक्ट के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित म्यूजिक इंस्टीट्यूट्स में से एक — जूलियार्ड स्कूल — के कुछ छात्रों के साथ पार्टनरशिप की है। ये छात्र एआई को संगीत के पैटर्न, भावनाओं और स्ट्रक्चर को सही रूप में समझाने के लिए म्यूजिक स्कोर्स को एनोटेट कर रहे हैं। इसका उद्देश्य एआई को मानव जैसी संगीत समझ विकसित कराना है।
जनरेटिव म्यूजिक मॉडल्स पर काम करने वाली ओपनएआई अकेली कंपनी नहीं है। गूगल और Suno जैसी टेक कंपनियां भी पहले से एआई म्यूजिक टूल्स पेश कर चुकी हैं। इससे साफ संकेत मिलता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब चैटबॉट्स या टेक्स्ट ऑटोमेशन तक सीमित नहीं, बल्कि क्रिएटिव इंडस्ट्री में भी तेजी से प्रवेश कर चुका है।
ओपनएआई इससे पहले टेक्स्ट-टू-स्पीच और स्पीच-टटेक्स्ट तकनीकों में भी उल्लेखनीय प्रगति दिखा चुका है — और अब संगीत इसका अगला बड़ा लक्ष्य माना जा रहा है।





