नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो MTV रोडीज के 20वें सीजन में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार शो में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव बतौर गैंग लीडर नजर आ रहे हैं। उनके अलावा प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती भी गैंग लीडर की भूमिका में हैं। शो के दौरान गैंग लीडर्स के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने फैंस को चौंका दिया है।
दरअसल, एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच जमकर बहस हो गई, जो धीरे-धीरे तीखी झड़प में बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट्स को एक नया टास्क दिया गया था, लेकिन इस दौरान एल्विश और प्रिंस के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को कानूनी पचड़ों में घसीटने लगे। वीडियो में एल्विश कहते दिख रहे हैं, “अपना टाइम संभालो… हमारा तो चल रहा है।” इस पर प्रिंस जवाब देते हैं, “हमारा टाइम भी 10 साल से चल रहा है।”
#ElvishYadav Aur #PrinceNarula Ke Bich Ghamasan | #MTVRoadies: Double Cross
Aap Hai Kiske Sath?
RT –> Elvish
LIKE –> Prince pic.twitter.com/A6aLE0IBwJ— Bollywood Spy (@BollySpy) February 17, 2025
दोनों के बीच यह बहस आगे बढ़ी और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और क्रू मेंबर्स ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर इस झगड़े का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
एल्विश और प्रिंस की इस भिड़ंत पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पहली बार किसी ने प्रिंस को डोमिनेट कर दिया, मजा आ गया!” वहीं, दूसरे ने कहा, “प्रिंस हमेशा ऐसा ही करता है, गौतम गुलाटी के साथ भी यही हुआ था।”
शो में आगे क्या होता है और यह लड़ाई किस मोड़ पर जाती है, यह देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.