29 अप्रैल, 2022 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.
छात्र ऑफिशियल वेबसाइट
mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स पर लिंक लाइव हो चुकी है. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा जिसके बाद छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा 3 लाख से भी अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54% स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है.
वहीं परिणाम की घोषणा के पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने वाले हैं जो सफल होंगे उनको मेरी बधाई लेकिन जो असफल होंगे वो चिंता ना करें. कोविड के हालातों में भी आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए बहुत मेहनत की है…
आज 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने वाले हैं जो सफल होंगे उनको मेरी बधाई लेकिन जो असफल होंगे वो चिंता ना करें। कोविड के हालातों में भी आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए बहुत मेहनत की है…: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/Ybfdu8hCcG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2022