Hindi Newsportal

Coal Crisis: देशभर में गहराया कोयले का संकट, रेलवे ने रद्द कीं 42 यात्री ट्रेनें

0 419

देश कोरोना के बाद अब बिजली और कोया संकट से जूझ रहा है. कोयले की कमी के चलते 12 राज्य बिजली के संकट के तले दब गए हैं. इस संकट को गहराता देख 42 यात्री ट्रेनों को रद्ध कर दिया गया है.

 

देशभर में कोयले का संकट गहरा रहा है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने देशभर के अलग-अलग जोन में 42 यात्री ट्रेनें रद्ध कर दी हैं ताकि उनकी जगह मालगाड़ियों को रास्ता मिले और बिजली उत्पादन संयंत्रों तक कोयले को जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके.

 

बता दें कि देशभर के कई बिजली संयंत्रों के पास 21 दिन से भी कम कोयला भंडार बचा है. वहीं कुछ जगहों पर तो एक दिन का ही कोयला बचा हुआ है.

 

नेशनल पावर पोर्टल की दैनिक कोयला रिपोर्ट के मुताबिक, सभी बिजली संयंत्रों को कोयले की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही भीषण गर्मी के साथ, देश के कई हिस्सों में बिजली की कटौती शुरू हो गई है क्योंकि राज्य बिजली की रिकॉर्ड मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.