Hindi Newsportal

MonkeyPox: केरल में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टी

0 395

केरल: देश में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले ने दस्तक दे दी है. मंकीपॉक्स का दूसरा मामला भी केरल में ही मिला है. संक्रमित शख्स 31 वर्षीय है, जिसका इलाज चल रहा है.

 

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहाहै, कि “कन्नूर के 31 वर्षीय व्यक्ति का परियाराम मेडिकल कॉलेज में अभी इलाज चल रहा है. रोगी की स्वास्थ्य स्थिति संतोषजनक बताई जा रही है. उसके संपर्क में रहने वालों को निगरानी में रखा गया है.”

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिस शख्स में मंकीपॉक्स की पुष्टी हुई है, उनसे दुबई की यात्रा की थी. गौरतलब है कि गुरुवार को देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद मंत्रालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए थे जिसके अनुसार, विदेश से आए लोगों को बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना चाहिए. इसके अलावा मृत या जीवित जंगली जानवरों और अन्य लोगों के संपर्क में आने से भी बचना चाहिए.

 

बता दें कि बीते गुरुवार को केरल में एक मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति मिला था, जो विदेश से लौटा था. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है, जिसमें चेचक के समान लक्षण होते हैं. मंकीपॉक्स वायरस मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका में होता है. 2003 में, पहला मंकीपॉक्स का केस सामने आया था.