Hindi Newsportal

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की टीम पहुंची शिवसेना सांसद संजय राउत के घर

फाइल फोटो
0 536

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की टीम पहुंची शिवसेना सांसद संजय राउत के घर

 

आज यानी रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंचकर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि संजय राउत गिरफ्तार किए जा सकते हैं। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है। दरअसल 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। बता दें जमीन घोटाले के इस मामले में राउत को 27 जुलाई को ईडी ने तलब किया था। हालांकि, वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। राउत (sanjay raut) पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। इसी के चलते ईडी की टीम उनके घर पहुंची है।

इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे”, उन्होंने लिखा कि झूठी कार्रवाई, “झूठे सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा…मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।”

 

यह है पूरा मामला 

असल में मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का इलाका है। इसमें करीब 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। इस केस में संजय राउत की नौ करोड़ रुपये और राउत की पत्नी वर्षा की दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है।

आरोप है कि रीयल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों से धोखा किया है। प्रवीण राउत, संजय राउत के दोस्त हैं। इस इलाके में 3000 फ्लैट बनाने का काम एक प्राइवेट कंपनी को मिला था। लेकिन 2011 में इसके कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया था। इस मामले में संजय राउत पर पैसों का हेरफेर का आरोप है।