Hindi Newsportal

नेपाल की राजधानी काठमांडू की भूकंप के झटके, रेक्टर स्केल में 5.5 रही त्रीवता

फाइल फोटो
0 541

नेपाल की राजधानी काठमांडू की भूकंप के झटके, रेक्टर स्केल में 5.5 रही त्रीवता

 

आज यानी रविवार की सुबह नेपाल की राजधानी काठमांडू की धरती भूकंप के झटको से कांप उठी। यहां 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया, सुबह करीब 7:58 मिनट पर झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था किउत्तर बिहार के कई जिलों में भी इसके झटके महसूस किए गए। नेपाल से सटे मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में सुबह 7.58 बजे धरती हिली। हालांकि कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि नेपाल में पांच दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे की माने तो यह भूकंप नागरकोट से 21 किमी उत्तर पूर्व में आया था। भूकंप की तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूड रही थी। हालांकि तब भी कोई नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी।

जानें क्यों आता है भूकंप?

धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती हैं। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपन हो जाती है, तो भूकंप महसूस होता है।