Hindi Newsportal

‘मन की बात’ का 91वां एपिसोड आज, पीएम मोदी 11 बजे करेंगे संबोधित

पीएम मोदी: फाइल फोटो
0 387

‘मन की बात’ का 91वां एपिसोड आज, पीएम मोदी 11 बजे करेंगे संबोधित

आज यानी रविवार को पीएम मोदी सुबह 11 बने एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी की मन की बात का 91वां एपिसोड होगा। इससे पहले उन्होंने रेडियो कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया था, इस ट्वीट में उन्होंने लोगों से अपने विचार और सुझाव साझा करने की अपील की थी। आम जनता MyGov और Namo App के माध्यम से अपने विचार साझा कर सकते हैं, या फिर 1800-11-7800 नंबर डायल करके भी अपने संदेश रिकार्ड करा सकते हैं। इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और SMS में प्राप्त LINK का अनुसरण करके सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं

इस मुद्दों पर पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं, द्रौपदी मुर्मू के जीवन के सफर और उनके संघर्ष से जुड़े किस्से साझा कर सकते हैं। इसके अलावा देश में फैलते मंकीपॉक्स वायरस खौफ को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम में हिस्सा लेने गए खिलाड़ियों की हौसलाअफसाई भी कर सकके हैं।