Hindi Newsportal

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान: 18 महीने में मिलेगी 10 लाख नौकरियां, रोजाना 1850 युवाओं को रोजगार

0 625

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान: 18 महीने में मिलेगी 10 लाख नौकरियां, रोजाना 1850 युवाओं को रोजगार

 

मोदी सरकार ने रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया। लोगों को नौकरी देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्देश दिया है कि यह कार्य मिशन मोड पर यानी जल्दी से जल्दी पूरा किया जाना चाहिए। मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है कि अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी।

बता दें इस साल 6 अप्रैल को संसद मे एक और सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि यूपीएससी और एसएससी ने साथ मिलकर 2017 से 2022 की पांच साल की अवधि में करीब 2 लाख लोगों की भर्ती की है. इन पांच सालों के दौरान एसएससी और यूपीएससी ने क्रमश 1,85,734 और 27,764 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया और करीब 1,74,744 और 24,836 रिक्तियां भरी गई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी डिपार्टमेंट और मंत्रालय के ह्यूमन रिसोर्स की समीक्षा की है और निर्देश दिया है कि सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख पदों पर मिशन मोड में लोगों की भर्ती करेगी। इस घोषणा के बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने वैकेंसी भरने के लिए काम शुरू कर दिया है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा खाली पद डिफेंस, रेलवे, होम अफेयर्स, डाक और रेवेन्यू डिपार्टमेंट में हैं। यानी अगले डेढ़ सालों में सबसे ज्यादा भर्ती भी इन्हीं विभागों में होगी।