Hindi Newsportal

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ का तीसरा दिन, कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

0 584

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ का तीसरा दिन. पूछताछ के लिए आज तीसरे दिन ईडी के दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे राहुल गांधी

 

 

नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ीं प्रमुख बातें:

  • इससे पहले लगातार दो दिन सोमवार और मंगलवार को राहुल गांधी ईडी के पेश हुए थे.
  • ईडी ने राहुल गांधी से करीब 10 घंटे पूछताछ की.
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ईडी के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.
  • इस मामले पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • कांग्रेस का आरोप है कि राहुल किसान, जवान और मजदूरों के लिए आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
  • राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
  • राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्‍लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया.
  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं.”