‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। पंकज धीर को दर्शक आज भी बी.आर. चोपड़ा की 1988 की सीरीज ‘महाभारत’ में निभाए गए उनके ‘करण’ के किरदार के लिए याद करते हैं। उनकी गिनती उस दौर के सबसे लोकप्रिय टीवी कलाकारों में होती थी।
उन्होंने अपने करियर में कई हिट टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘चंद्रकांता’, ‘बढ़ो बहू’, ‘ज़ी हॉरर शो’ और ‘कानून’ जैसे धारावाहिक शामिल हैं। वहीं फिल्मों में उन्होंने ‘सोल्जर’, ‘अंदाज़’, ‘बादशाह’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
उनके बेटे निकीतेन धीर भी बॉलीवुड अभिनेता हैं और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘जोधा अकबर’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी बहू क्रतिका सेंगर भी जानी-मानी टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘एक वीर स्त्री की कहानी – झांसी की रानी’ से खास पहचान मिली थी। टीवी पर पंकज धीर का आखिरी काम ‘ध्रुव तारा – समय सदी से परे’ (2024) में देखा गया था। वह 2019 की वेब सीरीज ‘Poison’ में भी नजर आए थे।
उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे, मुंबई के सांताक्रूज़ स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।





