MI vs LSG: आईपीएल के 17वें सीजन का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. बता दें कि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों पर जीत का दबाव ज्यादा होगा. MI और LSG के बीच यह मुकाबला मंगलवार, यानि 30 अप्रैल की शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम होगा.
बात करें MI की तो मुंबई का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल लग रहा है, जबकि LSG अब भी रेस में बनी हुई है. दरअसल, मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, शमर जोसेफ
मुंबई इंडियंस टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका