कोलकाता: RG कर मेडिकल कॉलेज के सामने मिला लावारिस बैग, खोलने पर मिला ऐसा सामान की दंग रह गए लोग
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे डॉक्टर्स के बीच अचानक सनसनी फैल गयी। दरअसल, धरने वाली जगह पर एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। यह बैग विरोध-प्रदर्शन के लिए बनाए गए प्रदर्शनकारियों के विरोध मंच के पास मिला है। इसी बीच अफवाह फैलाया गया कि बैग में बम है।जानकारी होने के बाद बम स्क्वॉड को बुलाया गया है।
बैग में क्या मिला
बम स्क्वॉड तलाशी के बाद जब बैग खोला गया तो उसमें बम नहीं था, बल्कि कुछ खाने-पीने के समान और कुछ वस्तुएं थी। जांच के बाग बैग में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल, पानी की बोतल, दो तिरंगा मसाले की पुड़िया,कुछ कागज और फल मिले। इस बैग में कुछ दस्तावेज भी थे। वहीं, बैग में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं था।
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई थी हैवानियत
गौतलब है कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल अस्पताल के सेमिनार हॉल से जूनियर डॉक्टर का शव मिला था. जूनियर डॉक्टर के शरीर से कपड़े गायब थे और खून बह रहा था. शरीर पर चोटों के निशान भी थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. वो करीब एक महीने से हड़ताल पर हैं. वो सरकार से जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.