मनोरंजन

करवा चौथ 2025: बॉलीवुड ने दिखाया परंपरा और फैशन का खूबसूरत संगम

करवा चौथ के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने अपने पारंपरिक और स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीत लिया। लाल और पीले जैसे पारंपरिक रंगों में सजीं बॉलीवुड दीवाज़ ने इस त्योहार को ग्लैमर और परंपरा के खूबसूरत मेल में बदल दिया। रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत, कृति सैनन और प्रियंका चोपड़ा – सभी ने अपने-अपने अंदाज़ में इस दिन को सेलिब्रेट किया।

रवीना टंडन का पारंपरिक येलो लुक
रवीना टंडन इस मौके पर मस्टर्ड येलो साड़ी में नजर आईं। साड़ी पर बॉर्डर और पल्लू में की गई हैवी कढ़ाई ने उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना दिया था। उन्होंने अपने बालों को बीच से मांग निकालकर बन में बांधा और उसे गेंदे के फूलों की गजरा से सजाया। एक्सेसरीज़ में उन्होंने ब्लू चोकर और मंगलसूत्र पहना, जिसने उनके लुक को एक अनोखा टच दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LaxmiKant Rai (@laxmikantbabloo)


शिल्पा शेट्टी की रेड अनारकली का जलवा
शिल्पा शेट्टी ने गहरे लाल रंग की भारी कढ़ाईदार अनारकली सूट पहनी। उनके सूट में गर्दन से लेकर स्लीव्स तक बारीक एम्ब्रॉयडरी का काम किया गया था। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी की लेयरिंग के साथ पारंपरिक चूड़ियां पहनकर अपने लुक को पूरा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LaxmiKant Rai (@laxmikantbabloo)

मीरा राजपूत का सिंपल लेकिन ग्लैमरस लुक
मीरा राजपूत ने बाकी सितारों से अलग एक मिनिमल लेकिन एलीगेंट लुक चुना। उन्होंने गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी, जिसके बॉर्डर पर हल्का सीक्विन वर्क था। उनका मल्टीकलर ब्लाउज़ इस लुक की सबसे बड़ी खूबसूरती थी। मीरा ने पॉटली बैग कैरी किया और नेकलेस की जगह क्लासिक झुमके पहनकर अपने लुक को सिंपल और खूबसूरत बनाए रखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LaxmiKant Rai (@laxmikantbabloo)


कृति सैनन का प्यारा मेहंदी मोमेंट
अभिनेत्री कृति सैनन ने इस साल करवा चौथ को बेहद प्यारे अंदाज़ में मनाया। उन्होंने अपनी मां गीता सैनन के लिए खुद मेहंदी लगाई और इस पल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। तस्वीरों में कृति फर्श पर बैठी मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा – “मिलिए मॉम की पर्सनल मेहंदी आर्टिस्ट से!” और साथ में सच्चेत-परंपरा के soulful म्यूज़िक का इस्तेमाल किया।

प्रियंका चोपड़ा का खास जश्न
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर करवा चौथ की मेहंदी डिज़ाइन शेयर की। उनकी हथेली पर बनी मेहंदी में “Nicholas” नाम खूबसूरती से लिखा था। उन्होंने इस वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर गाना ‘मेहंदी है रचनेवाली’ लगाया।
इसके साथ ही प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ एक प्यारा मोमेंट भी शेयर किया, जिसमें मां-बेटी दोनों की हथेलियों पर मिलते-जुलते हिना डिज़ाइन बने हुए थे।

फेस्टिव ग्लैम और इमोशनल टच दोनों एक साथ
इस बार करवा चौथ पर बॉलीवुड ने जहां एक ओर रंग-बिरंगे पारंपरिक लुक्स से ग्लैमर दिखाया, वहीं दूसरी ओर कृति और प्रियंका जैसी अभिनेत्रियों ने इस त्योहार में प्यार और पारिवारिक जुड़ाव की झलक भी पेश की।
ग्लैमर, परंपरा और भावनाओं से भरा बॉलीवुड का ये करवा चौथ वाकई बेहद खास रहा।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button