झारखण्ड: टाटानगर से पटना के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को टाटानगर रेलवे जंक्शन से पटना को जाने वाली टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रावना किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी।
टाटानगर, जमशेदपुर (झारखंड): प्रधानमंत्री मोदी ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/ZS1C3PBPf4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सौगात दी। पीएम मोदी ने करीब छह नई वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया।
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इन ट्रेनों से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। इन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो गई है। इस तरह वंदे भारत ट्रेनें रोज 120 फेरों के जरिए 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करेंगी।
पीएम मोदी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, यात्रा सुविधाओं का विस्तार और इसके साथ हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर, मैं झारखंड की जनता को इन सभी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं।”