Hindi Newsportal

ईरान पर इजरायल का बड़ा हमला, IRCG चीफ हुसैन सलामी समेत 3 साइंटिस्ट ढेर

55

इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला कर ईरान की कमर तोड़ दी है. शुक्रवार तड़के ईरान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले हुए जिसमें ईरान को संभलने का मौका नहीं दिया और ईरान को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इजरायल के हमले में IRCG यानी ईरान रिवॉलुशनरी गार्ड्स कमांडर चीफ हुसैन सलामी की मौत हो गई है. साथ ही कई टॉप न्यूक्लियर वैज्ञानिक भी मारे गए हैं. इजरायल ने ईरान के खिलाफ हमले को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया है.

 

रानी मीडिया के मुताबिक, ईजरायली हमले में कई शीर्ष सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. इजरायली सेना ने तेहरान और नतान्ज जैसे शहरों में सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायली हमले में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी, खातम अल अंबिया के प्रमुख सरदार रशीद, और दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक डॉ. फेरेदून अब्बासी और डॉ. तेहरांची मारे गए. इन हत्याओं ने ईरान के सैन्य और वैज्ञानिक नेतृत्व को गहरी चोट पहुंचाई है. नातान्ज में एक चश्मदीद ने बताया कि परमाणु सुविधा के पास कई विस्फोट हुए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई.

 

वहीं, ईरान ने इस हमले को कायरतापूर्ण आक्रामकता करार दिया है. साथ ही उसने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है. ईरानी का कहना है कि इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बहरहाल, इजरायली हमले के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया गाय है.

 

इजराइल में भारतीय दूतावास ने इजराइल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है. क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड (oref.org.il/eng) द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है. कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.