Hindi Newsportal

IPL 2024: LSG ने अपने होम ग्राऊंड में जीती बाजी, गुजरात को 33 रनों से दी मात

0 868
IPL 2024: LSG ने अपने होम ग्राऊंड में जीती बाजी, गुजरात को 33 रनों से दी मात

 

आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में LSG ने अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस को हरा दिया। यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया और इस सीजन अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की, वहीं गुजरात को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर खड़ा करने के लिए टीम के मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। जवाब में 163 रनों का पीछा करने उतरी शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े थे, लेकिन शुभमन के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई।

गौरतलब है कि  लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने सीज़न की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से हार के साथ की। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जीत के साथ उनका फॉर्म बदल गया है। मयंक यादव के उभरने से टीम को अतिरिक्त बढ़त मिली है और वह अचानक देखने लायक सबसे रोमांचक टीम बन गई है।

वहीं गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें उसे दो जीत मिली तो दो में हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी मैच में वह पंजाब किंग्स से हार गए, जो यकीनन आईपीएल 2024 का अब तक का सबसे अच्छा मैच था।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ  – के एल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, स्टोयनिस, आयूष बदोनि/दिपक हूडा, कृनाल पांड्या, नवीन ऊल हक, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, यश ठाकुर/मोहसिन

इम्पैक्ट प्लेयर – अमित मिश्रा

गुजरात शुबमन गिल (कप्तान), साहा, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

इम्पैक्ट प्लेयर – अभिनव मनोहर/शाहरुख खान