Hindi Newsportal

IPL 2023: प्‍लेऑफ में पहुंचने की लड़ाई शुरू, चेन्नई और लखनऊ के बीच होगा आज का पहला मुकाबला

0 1,997

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मुकाबला आज बुधवार 3 मई को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.

 

पिछली हार के बाद आज एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीत के इरादे से अपने होम ग्राउंड में इस बार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से भिड़ेगी. अंक तालिका (Points Table) की बात करें तो CSK और LSG दोनों ही टीमें फिलहाल 9 में से पांच मैच जीतकर 10-10 अंकों के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्‍थान पर हैं. ऐसे में आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी होगा क्योंकि दोनों ही टीमों को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे पांच मैचों में से तीन मैच जीतना जरूरी हैं.

 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्‍तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.