Hindi Newsportal

IPL 2022 RR vs KKR : आज केकेआर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से, किसकी होगी जीत

0 296

IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 30वां मैच सोमवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

 

आईपीएल 2022 लीग का 30वां मुकाबला सोमवार शाम 7:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रेयस की कप्तानी में लगातार दो हार के बाद, कोलकाता आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए बेताब होगी. आज के मैच में कोलकाता जीत हांसिल कर अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी.

 

वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स भी मुकाबले में वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इस वक्त बल्लेबाजी से जूझ रही है. मध्यमक्रम में मजबूत बल्लेबाज ना होने के कारण टीम अपने ओपनिंग बल्लेबाजों पर निरभर है. सीजन में अच्छी शुरूआत के बाद से अब संजू सैमसन का बल्ला भी रुक सा गया है. वह अपनी फॉर्म खोजते नजर आ रहे हैं.

आईपीएल 2022 के इस लीग में अंक तालिका की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स इस वक्त 6वें स्थान पर है, वहीं कोलकाता 6वें. ऐसे में दोनों ही टीम जीत हासिल कर अंक तालिका में बदलाव करना चाहेंगी.

 

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रॉसी वैन डेर डूसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान और वरुण चक्रवर्ती.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.