IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 38वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में आज चेन्नई और पंजाब आमने सामने होंगी. यह हाईवोल्टेज मुकाबला, सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल कर वापसी की थी. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में एक बार फिर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. वहीं आज के मुकाबले में चेन्नई का मनोबल उच्च होगा. रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई आज का मुकाबला भी जीतना चाहेगी ताकि उनकी टीम के लिए क्वालीफायर की राह आसान हो सके.
वहीं कप्तान रवींद्र जडेजा अपनी टीम के लिए आने वाले मैचों में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे.
पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार दो हार के बाद इस मैच में करो या मरो के तर्ज पर खेलेगी. कप्तान मयंक अग्रवाल ने आखिरी गेम में पावर हिटर ओडियन स्मिथ की जगह नाथन एलिस पर भरोसा जताया था, जो अपनी बल्लेबाजी से प्रभाव डालने में नाकाम रहे.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो सहित टॉप बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से विफल रहा. जो टीम की हार की वजह है.
वहीं गेंदबाज कगिसो रबाडा और राहुल चाहर पहले कुछ ओवरों के दौरान अपने गेंदबाजी आक्रमण और कुछ शुरुआती विकेटों के साथ खेल का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक होंगे.