Hindi Newsportal

IPL 2022 : नो-बॉल नहीं देने पर अंपायर पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत, बल्लेबाजों को वापस बुलाया

0 292

आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला रोमांच और ड्रामें के साथ खत्म हुआ. दिल्ली की हार और राजस्थान की जीत के बाद राजस्थान अब अंक तालिका में पहले पायदान पर है.

 

मुकाबला जोरदार रहा, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 223 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मात्र 15 रनों से हार गई. राजस्थान की ओर से बटलर ने इस सीजन का अपनी तीसरा शतक जड़ दिया. पर RR की जीत और बटलर के शतक के बाद भी मैच में सुर्खियां दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बटोर ली.

 

क्या है मामला

दरअसल दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. दिल्ली की ओर से मैदान पर पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे थें तो वहीं राजस्थान की ओर से आखरी ओवर मकॉय करने आए. पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मैच लगभग पलट ही दिया था, लेकिन तीसरी गेंद जिसपर छक्का लगा वह गेंद कमर के बहुत ऊपर थी जिसे नो बॉल दिया जाना था. पर अंपायर ने इस ठुकरा दिया. ऐसे में बल्लेबाज ने मैदान में अंपायर से नो बॉल की मांग की पर बल्लेबाज की बात की कोई सुनवाई नहीं हुई. फिर क्या था अंपायर के इस गलत फैसले से नाराज कप्तान ऋषभ ने अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा करने लगे.

 

इतना ही नहीं ऋषभ ने डीसी के कोचों में से एक को मैदान पर भेजकर अंपायर से बात करने को कहा, हालांकि फिर शेन वॉट्सन ने पंत को समझाइश दी और शांत किया जिसके बाद मैच शुरू हुआ, पर दिल्ली 15 रनों से मैच को हार गई.

वहीं इस मुकाबले के बाद कई दिग्गजों ने अंपयार पर सवाल उठाए. जतिन सप्रु ने ट्विट किय, आगे बढ़ते हुए शायद थर्ड अंपायर कमर को फुल टॉस भी चेक कर रहे होंगे। अगर यह दिखाई दे रहा है, तो इसे ठीक क्यों नहीं करते?

वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, Delhi Capitals द्वारा प्रदर्शित यह खराब खेल भावना है, क्रिकेट सज्जनों का खेल है और यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है.