Hindi Newsportal

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: समय रैना को 18 फरवरी को पेश होने का आदेश, साइबर सेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया इनकार

17

कॉमेडियन समय रैना इन दिनों ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। शो में अभद्रता और अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोपों के बाद, महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में समय रैना को 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है।

समय रैना फिलहाल अमेरिका में हैं और उनका कहना है कि वे अपनी स्टैंडअप कॉमेडी शो के सिलसिले में वहां हैं। इसी कारण उन्होंने साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, साइबर सेल ने उनका यह अनुरोध खारिज कर दिया और आदेश दिया कि वे 18 फरवरी को मुंबई में आकर अपना बयान दर्ज कराएं।

इस मामले में रैना के अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि शो के माध्यम से उन्होंने अभद्रता और अश्लीलता को बढ़ावा दिया है।

इस विवाद के बाद से समय रैना ने फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके द्वारा किसी बयान की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, अब देखना होगा कि 18 फरवरी को वे खुद उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराते हैं या इस मामले में कोई नया मोड़ आता है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.