भारत ने साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़े किसी भी मसले पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत ही विकल्प है, किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत का रुख हमेशा से यही रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि असली मुद्दा पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र, यानी पीओके को खाली करना है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि 7 मई से 10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच हालात पर चर्चा हुई, लेकिन इनमें व्यापार का कोई मुद्दा नहीं उठा। जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान के कुछ इलाकों में स्थित आतंकी ढांचों को भारत ने तबाह किया है, जिनमें बहावलपुर, मुरिदके और मुजफ्फराबाद जैसे इलाके शामिल हैं।
#WATCH | Delhi: On US President Donald Trump and trade, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “From the time Operation Sindoor commenced on 7th May till the understanding on cessation of firing and military action on 10th May, there were conversations between Indian and US… pic.twitter.com/iBAoLpg8n5
— ANI (@ANI) May 13, 2025
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने जवाब दिया और पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को कमजोर कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान की भाषा बदल गई और उसने संघर्ष विराम की बात की। जायसवाल ने कहा, “जो देश औद्योगिक पैमाने पर आतंकवाद फैलाता है, अगर वह समझता है कि उसे इसके नतीजे नहीं भुगतने पड़ेंगे, तो वह खुद को धोखा दे रहा है। अब नया नॉर्मल बन चुका है, और जितनी जल्दी पाकिस्तान इसे समझेगा, उतना ही बेहतर होगा।”
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) के फैसले के तहत सिंधु जल संधि को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह संधि सद्भावना के आधार पर बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने दशकों से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर इसका उल्लंघन किया है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन छोड़ने की विश्वसनीय और स्थायी गारंटी नहीं देता, भारत संधि को बहाल नहीं करेगा।
MEA official spokesperson Randhir Jaiswal says, “After the CCS (Cabinet Committee on Security) decision, the Indus Water Treaty has been put in abeyance. I would also like to take you back a little. The IWT was concluded in the spirit of goodwill and friendship as specified in… pic.twitter.com/MRDQni9BRP
— ANI (@ANI) May 13, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा परमाणु युद्ध को लेकर की गई अटकलों पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की कार्रवाई पूरी तरह पारंपरिक थी। पाकिस्तान की ओर से 10 मई को नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में खुद पाकिस्तान ने इसका खंडन किया। भारत ने सभी देशों से कहा है कि वे आतंकवाद के नाम पर फैलाए जा रहे डर के इस खेल का हिस्सा न बनें।
#WATCH | On speculation by US President Donald Trump on nuclear war, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, “…The military action from our side was entirely in the conventional domain…There were some reports, however, that Pakistan National Command Authority will meet on 10th… pic.twitter.com/yBo4tQknq8
— ANI (@ANI) May 13, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के पीछे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) का हाथ होने के भारत के दावे को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि TRF दरअसल लश्कर-ए-तैयबा का ही मुखौटा संगठन है। हम UNSC की 1267 कमेटी में TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने के लिए सबूत जमा कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “We have had several rounds of briefings and in these briefings we have also shared with you the kind of linkage we see between the perpetrators of the attack of Pahalgam in particular, The Resistance Front (TRF). Foreign… pic.twitter.com/wFNMORHdZu
— ANI (@ANI) May 13, 2025
बांग्लादेश में अवामी लीग पर बिना प्रक्रिया के प्रतिबंध लगाए जाने पर भारत ने चिंता जताई है। रंधीर जायसवाल ने कहा कि एक लोकतंत्र के तौर पर भारत ऐसी कार्रवाई को लेकर चिंतित है और वहां जल्द से जल्द निष्पक्ष, स्वतंत्र और समावेशी चुनावों की उम्मीद करता है।
#WATCH | MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, “The ban on the Awami League (in Bangladesh) without due process is a concerning development. As a democracy, India is naturally concerned at curtailment of democratic freedoms and shrinking political space. We strongly support the… pic.twitter.com/yBdAyesWwp
— ANI (@ANI) May 13, 2025
रूस और यूक्रेन के बीच सीधी वार्ता की घोषणा पर भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए अपने मतभेद सुलझाने का एक अच्छा अवसर है और भारत हमेशा से बातचीत और कूटनीति के जरिये समाधान का पक्षधर रहा है।
#WATCH | MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, “We (India) welcome the direct talks that have been announced between Russia and Ukraine. Talks present an opportunity for both parties to address their concerns through dialogue and diplomacy. India has consistently advocated the… pic.twitter.com/k5OryjRmVx
— ANI (@ANI) May 13, 2025
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.