खेल

India vs WI: जडेजा और बुमराह ने झटके महत्वपूर्ण विकेट, भारत ने मैच में किया दबदबा कायम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है और भारतीय टीम का लक्ष्य वेस्टइंडीज की पहली पारी जल्दी खत्म करना है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भारत ने दबाव में रखा। टीम ने आज सुबह चार विकेट पर 140 रन से खेलना शुरू किया और कुल 248 रन पर पारी समाप्त कर दी।

भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव सबसे प्रभावशाली रहे। उन्होंने पांच विकेट झटके, जो उनके टेस्ट करियर का पांचवां फाइव विकेट हॉल है। कुलदीप ने शाई होप (36), तेविन इमलाक (21) और जस्टिन ग्रीव्स (17) को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने जेडन सील्स (13) को एल्बीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। बुमराह ने खेरी पियरे (23) और सिराज ने जोमेल वारिकन (1) को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज की पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल 34 रन, एलिक एथनाजे 41 रन और जॉन कैंपबेल 10 रन बनाकर आउट हुए। एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया क्योंकि पहले ही पारी में भारत को 270 रन की बढ़त मिल चुकी थी। इससे साफ है कि भारतीय टीम मैच पर पूरी तरह से काबू बनाए हुए है।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button