भारत तेज़ी से बदल रहा है, रक्षा उत्पादन में भी बड़ा सुधार: राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश आज बड़े बदलाव के रास्ते पर है, खासतौर पर उद्योग और निर्माण क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था भी। रक्षा मंत्री ने यह बात सिडनी में आयोजित भारत-ऑस्ट्रेलिया डिफेंस इंडस्ट्री बिजनेस राउंड टेबल को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि भारत में रक्षा उत्पादन से जुड़ी नीतियों को लगातार सरल और उदारीकृत किया जा रहा है, जिससे उद्योगों को काम करने में आसानी हो रही है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में देश का रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 18% ज्यादा है। इसके अलावा, भारत की रक्षा निर्यात (exports) भी बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय कंपनियां अब करीब 100 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के पास मजबूत शिपबिल्डिंग क्षमताएं, विविध निर्माण आधार, और तेज़ी से बढ़ता प्राइवेट सेक्टर और स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जो भारत को एक विश्वसनीय साझेदार (trusted partner) बनाता है। रक्षा मंत्री ने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं (PLI) और डिजिटल बदलाव जैसी सरकारी पहलों ने देश में नवाचार और निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की व्यापारिक कंपनियों को भारत में निवेश करने, सहयोग बढ़ाने और नई तकनीकें विकसित करने का निमंत्रण दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मिलकर आधुनिक रक्षा तकनीकों का विकास कर सकते हैं और साथ मिलकर उन्नत रक्षा प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते हैं।





