Hindi Newsportal

IND vs SA 4th T20: आज का मुकाबला हारे… तो मानों सब हारे, करो या मरो में आज होगी IND और SA के बीच टक्कर

(Photo/@Bcci)

0 373

IND vs SA 4th T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टी20 का चौथा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा.

 

भारत इस 5 मैचों की सीरीज में शुरूआती 2 मुकाबले हार चुका है. ऐसे में भारत के नजरिए से आज का यह मुकाबला भी करो या मरो वाला है. आगर आज टीम इंडिया मुकाबले को जीतने में सफल होती है तो वह इस सीरीज में जीत की उम्मीद बनाए रखेगी. वहीं आगर साउथ अफ्रिका आज का मुकाबला जीत जाती है, तो 3 जीत के साथ वह इस श्रंख्ला को अपने नाम कर लेगी.

 

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रिका ने जोरदार प्रदर्शन किया है. टी20 की 5 मैचों की सीरीज में अफ्रिका ने भारत को बैकफुट पर रहने पर मजबूर किया है. हालांकि पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने अच्छी वापसी करते हुए टीम को सीरीज में जिंदा रखा है. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए. इस मुकाबले में भारत ने 48 रन से जीत दर्ज की. वहीं चौथे मैच में एक बार फिर टीम से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी.

 

भारत की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.