दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर बढ़ीं मुसीबतें, ED ने 10 ठिकानों पर की छापेमारी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आज शुक्रवार 17 जून को मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली-एनसीआर के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। ये सभी ठिकाने दिल्ली-NCR में हैं। लाला जीवन विज्ञान ट्रस्ट और करोल बाग मसाले (KBM) के मालिक के ठिकानों पर भी ईडी अफसरों ने छापेमारी की है। बता दें वर्तमान में तिहाड़ जेल में कैद जैन को 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
बताते चले दो हफ्तों के अंदर जैन के ठिकानों पर ईडी की यह दूसरी रेड है। इससे पहले 6 जून को भी ईडी के अधिकारियों ने जैन से जुड़े सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
पिछली छापेमारी में ईडी द्वारा कथित तौर पर दावा किया गया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश और आभूषण बरामद किया गया था। प्रवर्तन दावा किया गया था कि तब छापेमारी में प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला था जबकि एक अन्य सहयोगी वैभव जैन के यहां 41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले। जबकि जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपये कैश मिला है।