Hindi Newsportal

शतक से चूंके शुभमन गिल, भारत की पहली पारी समाप्त, न्यूजीलैंड पर भारत की बढ़त

0 15

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में भारत की पहली पारी समाप्त हो गई है. भारत के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और पंत ने शानदार पारी खेली, गिल ने टीम के लिए 90 रन बनाएं वहीं पंत ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाएं इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड पर 28 रनों की बढ़त हांसिल की.

 

भारतीय टीम को आठवां झटका शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 146 गेंद में 61.64 की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. पटेल का शिकार बने गिल इस पारी में अपने शतक से चूंक गए. बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के लिए पंत ने 60 रनों की पारी खेली, जायसवाल ने 30 और वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार 38 रनों की नाबाद पारी खेली.

 

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने अपना पंजा खोलते हुए 103 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं सोढ़ी फिलिप्स और हेनरी के खाते में 1-1 विकेट गए.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी/मैट हेनरी, विल ओरूके, एजाज पटेल.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.