जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इस वक्त सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में सुरक्षा बलों को आसपास आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी ढेर हो गए वहीं 2 CRPF और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में हलकान गली के जंगलों में 2 आतंकवादी मारे गए, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर CRPF द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/1ouHwRwVnt
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) November 2, 2024
बता दें कि शुक्रवार को आतंकियों ने बांदीपोरा में जवानों के शिविर पर हमला किया था. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हलकन गली में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.
सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय सेना ने पोस्ट करते हुए शनिवार को कहा, “आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं और जंगल में भाग गए. 1 नवंबर 2024 को देर शाम, सतर्क सैनिकों द्वारा बांदीपोरा के जनरल एरिया पनार में संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और जंगल में भाग गए. तलाशी अभियान जारी है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.”
दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. शुक्रवार शाम से घाटी में यह दूसरी मुठभेड़ और तीसरी आतंकवादी घटना है. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.