Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर, 2 CRPF और 2 पुलिसकर्मी भी घायल

0 16

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इस वक्त सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में सुरक्षा बलों को आसपास आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी ढेर हो गए वहीं 2 CRPF और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

बता दें कि शुक्रवार को आतंकियों ने बांदीपोरा में जवानों के शिविर पर हमला किया था. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हलकन गली में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

 

सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय सेना ने पोस्ट करते हुए शनिवार को कहा, “आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं और जंगल में भाग गए. 1 नवंबर 2024 को देर शाम, सतर्क सैनिकों द्वारा बांदीपोरा के जनरल एरिया पनार में संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और जंगल में भाग गए. तलाशी अभियान जारी है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.”

 

दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. शुक्रवार शाम से घाटी में यह दूसरी मुठभेड़ और तीसरी आतंकवादी घटना है. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.