Hindi Newsportal

IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश 82/2; शाकिब-मोमिनुल ने संभाला मोर्चा

0 213

IND vs BAN 2nd Test: भारत बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हो चुकी है. दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 82 रन बनाए. मुकाबला अभी जारी है.

 

दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम में कुछ फेर बदल हुए जिसके चलते लंबे समय के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को कुलदीप यादव की जगह टीम में जगह मिली. लंबे समय बाद टेस्ट खेल रहे पेसर उनादकट ने भारत को पहली सफलता दिलाई. जयदेव ने पारी के 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर जाकिर हसन का विकेट लिया.

 

वहीं आर अश्विन ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर शंटो को एलबीडब्ल्यू आउट किया. शंटो 24 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे. महज चार गेंद के भीतर ही बांग्लादेश ने अपने दोनो ओपनर का विकेट गंवा दिया. बांग्लादेश की ओर से शाकिब और मोमिनुल की जोड़ी ने अपनी टीम का मोर्चा संभाले रखा है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.