होली भारत में मनाए जाने वाले सबसे रंगीन त्योहारों में से एक है. इस दौरान सभी लोग दुश्मनी भूला कर एक साथ यह त्यौहार मनाते है. हर वर्ष होली बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी इस त्यौहार मे जमकर खुशियाँ मनाते है.आज के दिन होलिका दहन किया जाएगा जिसे छोटी होली भी कहते है. ऐसे में सभी के मन में यही असमजंस है की आखिर होलिका दहन कब किया जायेगा :
आज के व्रत त्योहार – होलिका दहन.
होलिका दहन का समय : रात 11 बजकर 26 मिनट पर
13 मार्च 2025 को सूर्योदय का समय : सुबह 6 बजकर 32 मिनट पर.
13 मार्च 2025 को सूर्यास्त का समय : सांय 6 बजकर 28 मिनट पर.
इस वर्ष होलिका दहन 13 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा, जिसका शुभ होलिका दहन मुहूर्त रात 11:26 बजे से 12:31 बजे (14 मार्च) तक है. हिंदू कैलेंडर में फाल्गुन महीने की पूर्णिमा की रात को मनाया जाने वाला होलिका दहन होली से पहले का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. यह अनुष्ठान हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार होलिका पर भगवान विष्णु की विजय से जुड़ा है.
कैसे करें होलिका दहन की पूजा:
होलिका दहन की पूजा के दौरान यह काम जरुर करें:.
- होलिका दहन के दौरान पवित्र मंत्रों का जाप करें.
- इस अनुष्ठान में जल को बर्तन में भरकर तीन, पाँच या सात बार होलिका की परिक्रमा करें, और अंतिम परिक्रमा के बाद इस जल को खाली कर दें.
- अनुष्ठान के बाद, अपने माथे पर होली की राख का तिलक लगाये.
- पूजा के बाद होलिका की राख को घर पर ले जाए.कहा जाता है की यह राख सौभाग्य और समृद्धि लाती है.
- इस दौरान पूजा के बाद मौसमी फलों का सेवन करें.
नोट: यह मुहूर्त विभिन्न ज्योतिषीय मतों के आधार पर दिया गया है. न्यूजमोबाइल का इस विषय पर कोई समर्थन नहीं है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.