Hindi Newsportal

होली खेलने के दौरान जरुर अपनाएं यह Hair Care Tips, नहीं आएगा बालों में रूखापन

29

होली का त्यौहार रंगों, मौज-मस्ती और जश्न का है. रंगो के उत्सव में सभी का उत्साह हमेशा जबरदस्त होता है. लेकिन रंगों के इसी खेल में हमारे बाल बहुत ख़राब हो जाते है. होली के रंगों के केमिकल्स बालों को बहुत अधिक रूखा और बेजान बना देते है. ऐसे में हमने हेयर एक्सपर्ट दीपा माखिजा से बात की उन्होने हमें बताया होली खेलने के पहले बालों के लिए Pre Holi Hair Routine और होली के बाद का Post Hair Routine:

होली खेलने से पहले जरूर अपनायें यह टिप्स:

1.जितना संभव हो होली खेलने से पहले अपने बालों को बांध ले. क्योंकि खुले बालों में रंग के बालों की जड़ो तक पहुँचने की सबसे अधिक संभावना होती है. इसलिए होली खेलते समय बन या चोटी वाला हेयरस्टाइल ज़रूर बनायें.

2.ऑयल लगाना तो वैसे भी आपके बालों के लिए लाभकारी होता है. ऐसे में कुछ हेयर ऑयल सिर्फ़ पोषण और नमी देने के अलावा आपके बालों को केमिकल के बुरे प्रभाव से भी बचाते है. जैसे की कोकोनट हेयर ऑयल भी एक बेहतर ऑप्शन है.

3.होली खेलने से एक घंटे पहले या एक रात पहले भूलकर भी शैम्पू ना करें. अन्यथा यह आपके बालों के प्राकृतिक तेलों को खत्म कर देगा.

होली खेलने के बाद जरूर अपनाये यह टिप्स:

1. होली खेलने के बाद बाल धोने से पहले अपने बालों में चौड़े दांतों वाली कंघी जरूर लगाए. होली के लिए यह हेयर केयर टिप आपके बालों और स्कैल्प में फंसे उलझे हुए बालों, रंगों और धूल को हटाने में मदद करता है.

2. होली खेलने के बाद बाल धोने के लिए ठंडे या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. उसके बाद हल्के, सल्फेट-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें. अपने बालों को गर्म पानी से धोने से बचें क्योंकि ज़्यादा गर्मी आपके बालों को नुकसान पहुँचाती है, जिससे वे रूखे, कमज़ोर और टूटने लगते हैं.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.