पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस दौरे का दूसरा दिन. पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम दोनों देशों के बीच समझौतों के आदान-प्रदान के साक्षी बने.
#WATCH | पोर्ट लुइस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/mLBW9yRAqW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 12, 2025
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है. उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है. हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है… प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है.”
UPI और RUPAY कार्ड पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भवन, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UPI और RUPAY कार्ड, सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र, ऐसी अनेक जन केंद्रित पहल हैं जिन्हें हमने समयबद्ध तरीके से पूरा किया है. आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है. हमने निर्णय लिया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा. यह लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को एक भेंट होगी.”
AI और DPI पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोगों के बीच संबंध हमारी साझेदारी को एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं. डिजिटल स्वास्थ्य, आयुष केंद्र, स्कूली शिक्षा, कौशल और गतिशीलता में सहयोग बढ़ाया जाएगा. हम मानव विकास के लिए AI और DPI यानी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए मिलकर काम करेंगे. भारत में चारधाम यात्रा और रामायण ट्रेल के लिए मॉरीशस के लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.