Hindi Newsportal

कुछ ऐसे मनायी बॉलीवुड स्टार्स ने Holi 2025

19

होली का त्यौहार अपने साथ ढेर सारी ख़ुशियाँ और उत्साह लेकर आता है. रंगों के इस त्यौहार को सभी भारतवासी बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. होली के त्यौहार की धूम बी टाउन में भी देखने को मिलती है.

इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्स ने हर बार की तरह सोशल मीडिया पर अपने फ़ैन्स को शुभकामनाएं भी दी है और अपने सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई है :

कैटरीना कैफ़ ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भी होली का पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंनें लिखा है कि, हमारी तरफ़ से आप सबको हैप्पी होली!!

सोनाक्षी ने भी शादी के बाद अपनी पहली होली की फोटोज़ शेयर की जिसमें उन्होंनें होली है के कैप्शन के साथ जाहिर के नहीं होने की बात को बड़े ही मस्ती के तरीके में बोला.

सोनाली बेंद्रे ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें रंगों और फूलों की पंखुड़ियों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा, “आप सभी को खुशियों भरी और रंगीन होली की शुभकामनाएं.”

भूमि पेडनेकर ने हाल ही में हमारे साथ अपने होली सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की है. उन्होंने लिखा, “होली की शुभकामनाएँ. सुरक्षित रहें, खुश रहें और खुशियाँ फैलाएँ.”

पुलकित ने भी अपने होली सेलिब्रेशन की फोटोज़ शेयर की उन्होंनें एक फोटो शेयर कि जिसमें उन्होंनें पीले और हरे रंग का गुलाल लगाया था. उन्होंने लिखा, “होली प्यार की तरह है.. मेसी, जादुई!! आपको होली की शुभकामनाएँ! #हैप्पीहोली.”

शिल्पा ने अपने बेटे वियान के साथ एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में मां-बेटे की जोड़ी स्नैपचैट फिल्टर के साथ रंगों और शेड्स के साथ खेलते हुए एक वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रही है. शिल्पा ने लिखा, “सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

 

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.