केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और क़तर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सहयोग से भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित भारत-कतर संयुक्त व्यापार मंच के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.
#WATCH | दिल्ली | केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और क़तर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सहयोग से भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित भारत-कतर संयुक्त व्यापार मंच के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/mOusFSHTiC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सहयोग से आयोजित भारत-कतर संयुक्त व्यापार मंच के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और क़तर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी की उपस्थिति में भारत और कतर के बीच दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “भारत और कतर के बीच संबंध ऐतिहासिक भी हैं और संभावनाओं से भरे हुए भी हैं. कल प्रधानमंत्री जी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का एयरपोर्ट पर स्वागत करके मित्रता और भाईचारे का संदेश दिया है, मैं समझता हूं कि उसी में पूरी कहानी स्पष्ट हो जाती है… गत 15-20 वर्षों में दोनों देशों के बीच ऊर्जा संसाधनों से संबंधित व्यापार बढ़ता रहा, अब दोनों देश नई तकनीक, AI और विश्व में बदलते हुए परिपेक्ष्य के अनुसार अपने संबंध बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आने वाले समय में व्यापार और निवेश दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने में वृद्धि होने की संभावना मुझे दिखती है.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.