Hindi Newsportal

उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, दिल्ली में हीट इंडेक्स 47 डिग्री के पार, IMD ने चेताया

11

उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले पांच दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहेगा।

राजधानी दिल्ली में 16 मई के बाद से लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। रविवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार कर गया, जो पिछले 22 दिनों में सबसे अधिक है। हीट इंडेक्स यानी लोगों को महसूस होने वाली गर्मी 47.2 डिग्री तक पहुंच गई। इसका मतलब है कि दिल्लीवालों ने करीब 47 डिग्री की झुलसाती गर्मी का सामना किया।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को भी तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलेंगी। कुछ इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। आसमान साफ रहने से गर्मी और तेज महसूस होगी।

हालांकि, राहत की खबर यह है कि 12 जून के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादल छाने की संभावना है और तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने और जरूरी एहतियात अपनाने की सलाह दी है, खासकर दोपहर के समय जब तापमान चरम पर होता है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.