Hindi Newsportal

भारत में कोविड-19 के मामलों में बढ़त, कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 6,491 पहुंची

12

सोमवार सुबह 8 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 358 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है।

देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड के सक्रिय मामले हैं, उनमें केरल सबसे आगे है। यहां सोमवार सुबह तक 1,957 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का नंबर आता है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 42 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार से सोमवार सुबह तक पूरे देश में 624 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई या वे घर लौट चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा मामलों में बढ़ोतरी के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स जैसे JN.1, NB.1.8.1, LF.7 और XFC जिम्मेदार हैं। ये वैरिएंट्स तेजी से फैलते हैं लेकिन इनके लक्षण अब तक हल्के ही पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन्हें “Variants Under Monitoring” श्रेणी में रखा है यानी इन पर नजर बनाए रखने की जरूरत है, लेकिन फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं माना जा रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन अब यह इमरजेंसी की तरह नहीं बल्कि फ्लू जैसी मौसमी बीमारी की तरह व्यवहार कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, असम में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर सिर्फ 6 रह गई है। बीते 24 घंटे में यहां दो मरीज ठीक हुए हैं। जनवरी से अब तक असम में कुल 7 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां फिलहाल 423 सक्रिय केस हैं। पिछले एक दिन में चार लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 6,133 सक्रिय कोविड-19 केस हैं। वहीं, 6 और मौतों की भी जानकारी मिली है। हालांकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि अधिकतर मरीजों में लक्षण हल्के हैं और वे घर पर ही इलाज करा रहे हैं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.