Hindi Newsportal

GST संग्रह जुलाई के महीने में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज

0 417

नई दिल्ली: जुलाई महीने में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह 148,995 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है. 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है.

 

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुल सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 79,518 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,420 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,920 करोड़ रुपये (995 रुपये सहित) था.

 

जून 2022 में कुल जीएसटी संग्रह 1.44 लाख करोड़ रुपये था. लगातार पांच महीनों से मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो हर महीने लगातार वृद्धि दर्शाता है.

गौरतलब है कि जीएसटी राजस्व संग्रह अप्रैल महीने में पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा है.

 

बयान में आगे कहा गया है कि “जुलाई 2022 तक जीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 35% की वृद्धि हुई है और यह बहुत अधिक उछाल प्रदर्शित करता है. यह बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अतीत में परिषद द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों का स्पष्ट प्रभाव है. आर्थिक सुधार के साथ बेहतर रिपोर्टिंग का लगातार आधार पर जीएसटी राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.”

 

पिछले महीने, जीएसटी शासन के पांच साल पूरे हो गए थे. सरकार जीएसटी कराधान प्रणाली के माध्यम से पारदर्शिता, जवाबदेही और एक सरल पंजीकरण प्रक्रिया के अलावा पूरे देश में एक समान कर लाने का इरादा रखती है.