Hindi Newsportal

श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर महाकाल मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0 429

उज्जैन: श्रावण माह में भगवान शिव की में श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग आसपास के जिलों एवं विभिन्न प्रदेशों से उज्जैन आ रहे हैं. श्रावण के तीसरे सोमवार पर महाकाल के भक्तों की भारी संख्या ध्यान का केंद्र बन गई.

 

श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला. भीड़ इतनी की महादेव के दर्शन के लिए लाइन में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी दर्ज की गई. हालांकि श्रावण माह में महादेव के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगना लाजमी हैं. लेकिन कोरोना काल के 2 साल बाद इस साल भगवान महाकाल के भक्त इतनी अधिक संख्या में उमड़ेंगे हैं कि हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं.

 

कोरोना के 2 साल बाद इस सावन में भीड़ का अनुमान प्रशासन की ओर से लगा लिया गया था. लेकिन यह अनुमान भक्तों की संख्या के आगे फेल होता नजर आया. बतादें कि भक्तों का दर्शन करने आना बाबा की भस्म आर्ती से ही शुरू हो गया था जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे तक करीब 84 हजार श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर चुके हैं. यह संख्या प्रशासन के अनुमान से कहीं ज्यादा थी.

 

स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए कलेक्टर ने स्थानीय स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है खबर लिखे जाने तक विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालु सुगम दर्शन के उपरांत प्रसन्नता से अपने अपने गन्तव्य की ओर लौटते हुए नजर आ रहे हैं. कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला कंट्रोल रूम से पूरी व्यावस्था का जायजा ले रहे है.