Hindi Newsportal

G20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है दिल्ली, सुरक्षा व्यवस्था के भी हैं कड़े इंतज़ाम

0 400
G20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है दिल्ली, सुरक्षा व्यवस्था के भी हैं कड़े इंतज़ाम

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 09 और 10 सितंबर को जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए विश्व भर के नेता भारत के लिए प्रस्थान करेंगे। ऐसे में भारत के कन्धों पर विश्व के नेताओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है। इसके चलते भारत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतज़ाम कर रहा है। 

राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर क्षेत्रों में रणनीतिक स्थानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और सुरक्षा एजेंसियां ​​एक साथ तैनात किए गए हैं। इनकी तैनाती के साथ ही साथ हाई-टेक एआई-आधारित कैमरों, सेना के स्नाइपर्स, विशेष सीआरपीएफ टीमों, खोजी कुत्तों और एंटी-ड्रोन इकाइयों से लेकर एचआईटी दस्तों तक सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं- इस तरह दिल्ली शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रही है।

शिखर सम्मेलन के कई स्थानों पर जी20 प्रतिनिधियों की फुल-प्रूफ सुरक्षा के लिए एआई-आधारित कैमरों की व्यवस्था की गई है। इन हाईटेक कैमरों का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में सुरक्षाकर्मियों के हवाले से कहा गया है कि अगर किसी को दीवारों पर चढ़ते या असामान्य हरकतें करते हुए, जैसे दौड़ना या झुकते हुए पाया जाता है, तो ये एआई कैमरे तुरंत सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर देंगे।

वहीं, शिखर सम्मेलन के दौरान उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो और सेना के स्नाइपर ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे। वहीं, अपने-अपने राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से CIA, यूनाइटेड किंगडम से MI-6 और चीन से MSS जैसी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान पहले ही भारत आ चुके हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने वीआईपी सुरक्षा में अनुभवी लगभग 1,000 सुरक्षा कर्मियों को शामिल करते हुए एक ‘स्पेशल 50’ टीम भी बनाई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस और आपदा प्रबंधन इकाइयों की लगभग 450 त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूआरटी) जी20 शिखर सम्मेलन स्थल, 23 ​​नामित होटलों और विदेशी नेताओं द्वारा लिए गए मार्गों पर तैनात की जाएंगी। इसके अलावा, कम से कम सात आपदा प्रबंधन टीमें जी20 शिखर सम्मेलन स्थल, 23 ​​नामित होटलों और विदेशी नेताओं द्वारा लिए गए मार्गों की सुरक्षा करेंगी।

इंडियन एक्सप्रेस की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के K9 दस्ते से कम से कम 69 विस्फोटक खोजी कुत्तों को राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण स्थलों पर रखा जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में शिखर सम्मेलन के लिए एक विशेष हिट दस्ता भी बनाया गया है। उनके पास गोली मारकर हत्या करने के आदेश हैं। वे टीएआर 21 असॉल्ट राइफल और अमेरिकन ग्लॉक 17 पिस्तौल जैसे विशेष हथियारों से लैस होंगे।