Hindi Newsportal

भारत-पाक तनाव के बाद 32 हवाई अड्डों पर फिर से शुरू हुई उड़ान सेवाएं

99

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों पर अब एक बार फिर से नागरिक उड़ान सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

AAI ने बताया कि इन सभी हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से उड़ानों का संचालन बहाल कर दिया गया है। ये हवाई अड्डे देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित हैं, जहां 9 मई से 15 मई तक सैन्य हालात के चलते उड़ानें रोक दी गई थीं।

इन हवाई अड्डों को बंद करने के लिए AAI और अन्य उड्डयन प्राधिकरणों ने NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया था। अब हालात में सुधार होने पर इन एयरपोर्ट्स को दोबारा खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

प्राधिकरण के मुताबिक, जिन 32 हवाई अड्डों पर उड़ानें फिर से शुरू हुई हैं, उनमें श्रीनगर, अमृतसर, जम्मू, लेह, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, भुज, चंडीगढ़, अंबाला, पठानकोट, उधमपुर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू-मनाली (भुंतर), हलवारा, हिंडन, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), नलिया, मुंद्रा, केशोद, कांडला, लुधियाना, किशनगढ़, बठिंडा, अवंतीपुर, सरसावा, थोइस और उत्तरलाई शामिल हैं।

AAI ने बताया कि इन सभी हवाई अड्डों पर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.