Hindi Newsportal

Fact Check: पाकिस्तान का नहीं है यह धमाके का वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

40

Fact Check: पाकिस्तान का नहीं है यह धमाके का वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. पड़ोसी मुल्क ने भी जवाबी हवाई हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार शाम सीजफायर पर फैसला हुआ. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक धमाके ने इलाके में दहशत का महौल बना दिया.

 

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह धमाका पाकिस्तान में हुआ जिसे भारत द्वारा किया गया. इस वीडियो को मई 10, 2025 का बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि, “सभी पाकिस्तान मैं भारतीय सेना का डर देखो”

फैक्ट चैक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

हमने इस वीडियो को देखा और जाना कि यह वीडियो भ्रामक दावे का साथ शेयक किया जा रहा है. इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने खोज बीच शुरू की. सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया. इस खोज में हमें Facebook पर एक वीडियो मिला, जो मार्च 31, 2025 को पोस्ट किया गया था, जिसका कैप्शन उर्दू में था जिसे हमने ट्रंस्लेट किया और पाया कि उसमें लिखा था, गाज़ा में ईद के दौरान…

इसके बाद हमने एक प्रासंगिक कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें इस घटना के और भी वीडियो मिले. हमें Instagram पर एक और वीडियो मिला जिसके कैप्शन पर भी लिखा था, “Palestine Gaza” जिससे यह तय हो गया कि यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह पाकिस्तान का तो नहीं है.

निष्कर्ष

खोज के दौरान मिले तथ्यों से हमने यह जाना कि यह वायरल वीडियो भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले का नहीं है. बल्कि यह वीडियो Palestine Gaza का है, जिसे हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.