Hindi Newsportal

अमेरिकी चुनाव से पहले कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, पढ़ें किसने क्या कहा-

0 11
अमेरिकी चुनाव से पहले कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, पढ़ें किसने क्या कहा-

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस डिबेट में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस एक-दूसरे के सामने आए। दोनों नेताओं के बीच यह डिबेट काफी अहम रही.फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्स्टिट्यूशनल सेंटर में हुई इस डिबेट को ABC News मीडिया ने होस्‍ट किया था। इस डिबेट को ABC News के एंकर डेविड मुइर और लिन्‍से डेविड मॉडरेट ने होस्ट किया।

दोनों के बीच तीखी बहस हुई। डिबेट में पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप काफी सक्रिय दिखाई दिए और मुट्ठी बांधकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। दूसरी तरफ कमला हैरिस दो मेहमानों के साथ डिबेट में पहुंची हैं। इनमें एंथनी स्कारामुची भी शामिल हैं, जिन्होंने ट्रंप की आलोचना की है। कमला हैरिस काफी शांत दिखाई दे रही हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहस के नियमों और प्रसारण मंच पर आगे-पीछे होने के बाद, हैरिस ने कथित तौर पर अपनी रणनीति में अंतिम समय में बदलाव किया। इस दौरान अनम्यूट बहस के लिए भी दबाव डाला गया, लेकिन इसे एबीसी ने अस्वीकार कर दिया।

प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमला इजरायल को पसंद नहीं करती, जो कि अमेरिका का प्रमुख साझेदार देश है। कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने के बाद इजरायल का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा। मुझे लगता है कि आज से दो सालों के भीतर इजरायल का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इस पर जवाब देते हुए हैरिस ने इजरायल के साथ किसी भी तरह की नफरत से इनकार किया।

डिबेट के दौरान कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दुनियाभर के नेता ट्रंप पर हंस रहे हैं। हैरिस ने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति के तौर पर दुनियाभर का दौरा किया। वर्ल्ड लीडर्स ट्रंप पर हंसते हैं। मैंने सैन्य प्रमुखों से बात की, जिनमें से कई ने ट्रंप के साथ काम किया है। उन्होंने आपके बारे में अच्छी बातें नहीं कही हैं। अपना मखौला उड़ाया है।

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान जब ट्रंप से यह पूछा गया कि रूस और यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए उनके पास क्या प्लान है? इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं इस युद्ध को रोकना चाहता हूं। मैं राष्ट्रपति बनने से पहले इसे रोकना चाहता हूं. मैं जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत की मेजर पर लेकर आऊंगा। यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था।

यह पूछने पर कि क्या ट्रंप रूस के खिलाफ यूक्रेन को यह युद्ध जीतते देखना चाहते हैं. इस पर ट्रंप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यह युद्ध खत्म होना अमेरिका के हित में होगा।

कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने नस्ल के आधार पर देश के लोगों को बांटने की कोशिश की है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी नस्लीय पहचान क्या है। वह जो भी होना चाहती है, उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा कि मेरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश हमसे डरते थे। इस पर पलटवार करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि उनके (ट्रंप) और किम जोंग के बीच के लव लेटर के चर्चे हैं. दरअसल व्‍हाइट हाउस में पुराने रिकॉर्ड हटाने के दौरान में कुछ ऐसे तथाकथित लव लेटर्स मिले थे, जिन्हें उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग ने ट्रंप और ट्रंप ने किम जोंग को भेजा था।

ट्रंप ने कहा कि देश में लगातार अवैध प्रवासियों का आना जारी है। डेमोक्रेट्स के पास इन्हें रोकने को लेकर कोई प्लान नहीं है। मुझे डेमोक्रेट्स की वजह से गोली लगी थऱी। इन लोगों ने मेरे बारे में जो बोला, उस समय से मुझे सिर में गोली लगी थी।

कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप के साथ काम कर चुके जनरल उन्हें संविधान के लिए खतरनाक बताते हैं, जबकि पूर्व नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर कह चुके हैं कि वह खतरनाक औऱ अनफिट हैं।

देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर कमला हैरिस ने कहा कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं. इस स्टेज पर मैं ही हूं जो अमेरिका की मिडिल क्लास लोगों की तरक्की के बारे में सोचती हूं. मैं अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन करती हूं. इस वजह से अर्थव्यवस्था को लेकर मेरे पास प्लान है, जिसमें सभी को समान अवसर मिलेंगे. मैं मिडिल क्लास के टैक्स में कटौती करूंगी. मैं छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी. लेकिन ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है, यह शख्स सिर्फ अपने बारे में सोचता है।

ट्रंप ने कहा कि बाइडेन सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध प्रवासियों, आतंकवादियों और अपराधियों को अमेरिका में आने दिया। ये उनकी बहुत बड़ी गलती है. इन लोगों ने इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर दिया है। इन लोगों ने पूरी दुनिया से लाखों लोगों को अमेरिका में आने दिया, जिनमें से बड़ी संख्या अपराधियों की है. इस वजह से अमेरिका में इस समय क्राइम रेट बहुत ज्यादा है।

ट्रंप ने काह कि अवैध प्रवासी अमेरिका आकर कुत्तों को खाते हैं। वे लोगों के पालतू जानवरों को खा लेते हैं. उन्हें बीच में टोकते हुए मॉडरेटर ने कहा कि इसके कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टीवी पर लोगों को यह कहते सुना है कि प्रवासियों ने उनके कुत्तों को उठा लिया है और उसे पकाकर खा गए हैं। इस पर कमला हैरिस ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप के मुताबिक प्रवासी पालतू जानवरों को खाते हैं। अब ये बहस को एक्सट्रीम लेवल पर ले जा रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.