फैक्ट चेक: फ्लाइट में भजन गाती महिला के वीडियो और मुस्लिम शख्स के नमाज पढ़ने का नहीं है कोई संबंध, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट के अंदर भजन गाती महिला का एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। वीडियो में महिला फ्लाइट के अंदर नामों-नामों शंकरा का भजन गा रही है, वहीं एक दूसरी महिला उस दृश्य को अपने फ़ोन के कैमरे को रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट में जब एक मुस्लिम शख्स ने नमाज पढ़ी तो दूसरी तरफ महिला ने भजन गाना शुरू कर दिया।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर “हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि हवाई जहाज में सफर के दौरान एक मुस्लिम व्यक्ति अपने सीट पर नमाज पढ़ रहा था, नमाज पड़ता शख्स को देख कर सनातनी महिला ताली पीट-पीटकर भजन गाने लगी,इनका धर्म इतना कमजोर हो चुका है दूसरे की इबादत देखकर यह लोग कहीं भी नाचने लगते हैं?”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सब पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू कर किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल वीडियो Nico Jackson stan account नामक एक एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पर मिला, जिसे उनसे एक दूसरे अकाउंट द्वारा पोस्ट किये गए इस वीडियो को शेयर किया था।
हालांकि हमें प्राप्त पोस्ट से वायरल वीडियो की कोई खास जानकारी नहीं मिली। लेकिन हमें Drunk jounalist नाम का एक दूसरा यूजर मिला जिसने वायरल वीडियो को पोस्ट किया था।
इसके बाद हमने वीडियो की सटीक जानकारी के लिए Drunk Journalist की प्रोफाइल को खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान हमें उक्त प्रोफाइल पर वायरल वीडियो को लेकर एक और पोस्ट मिला, जहाँ यूजर ने वायरल वीडियो को अंग्रेजी भाषा के कैप्शन के साथ अपलोड किया था।
कैप्शन-This video has nothing to do with Namaz. This is an old video where this woman just sang her Bhajan and it has nothing to do with Muslims or Namaaz. Randomly post some crap and people go wild.
मसलन यह वीडियो पुराना है, जिसका नमाज़ से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में महिला ने सिर्फ अपना भजन गया था इस वीडियो का मुस्लिम यह नज़ाम से कोई संबंध नहीं है।
This video has nothing to do with Namaz. This is an old video where this woman just sang her Bhajan and it has nothing to do with Muslims or Namaaz. Randomly post some crap and people go wild. https://t.co/4q4F2Zcflq
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) September 9, 2024
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है साथ ही वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में महिला के भजन से मुस्लिम या नमाज से कोई लेना देना नहीं है।