फैक्ट चेक: क्या हेमंत सोरेन के शपथ समारोह के दौरान राहुल गांधी से नहीं मिले अरविंद केजरीवाल? जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शपथ समारोह के मंच पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के अन्य नेता विराजमान थे, इसी दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मंच पर एंट्री लेते हैं, जहां वह बारी- बारी से मंच में पहले से ही बैठे नेताओं से हाथ मिलाते हैं लेकिन इस बीच जैसे ही वह राहुल गांधी के सामने आते हैं वह उनसे बिना हाथ मिलाए ही आगे बढ़ जाते हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरविन्द केजरीवाल ने राहुल गांधी से हाथ नहीं मिलाया।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है कि “केजरीवाल जी ने राहुल गाँधी से हाथ नही मिलाया, मतलब साफ दिल्ली चुनाव मे कांग्रेस को भाव देने के मूड मे नही AAP”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह के वीडियो को खंगलना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले Dainik jagaran के अधिकारी यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो मिला। जिसे नवंबर 28, 2024 को अपलोड किया गया था।
यूट्यूब पर प्राप्त 1 घंटे 55 सेकंड के इस वीडियो को करीब 14 मिनट 24 सेकंड तक देखने पर हमें वह हिस्सा मिला, जहां AAP मुखिया अरविन्द केजरीवाल को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।
उपरोक्त प्राप्त वीडियो से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो अधूरा है, आम आदमी पार्टी मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने सबसे पहले लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से ही हाथ मिलाया था। प्राप्त वीडियो की एक पुष्टि के लिए हमने गूगल पर एक बार और बारीकी से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा Hemant Soren के आधिकारिक एक्स हैंडल पर नवंबर 28, 2024 को किए गए पोस्ट में मिला, जहां इस पूरे कार्यक्रम के वीडियो को लाइव अपलोड किया गया था। कार्यक्रम का पूरा वीडियो करीब 1 घंटे 23 मिनट और 49 सेकंड का है। जिसे करीब 1 घंटे 04 मिनट तक देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो वाले हिस्से का पूरा अंश यहाँ मौजूद है। यहाँ देखा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी संयोजक सबसे पहले कांग्रेस नेता व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से ही हाथ मिलाते हैं।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो अधूरा है, कार्यक्रम के पूरे वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सबसे पहले ही हाथ मिलाया था।