फैक्ट चेक: गाय को गोली मारने वाले शख्स का यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ हो रहा है वायरल, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक शख्स द्वारा एक जानवर पर की जा रही बर्बरता का है, जहां वह एक जानवर को उसके सर पर गोली मारता दिख रहा है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केरला कांग्रेस का मीडिया प्रभारी महोम्मद मुजाहिद ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की वायनाड सीट से संसद बनने की ख़ुशी में इस तरह एक जानवर को गोली मार कर जश्न मनाया।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘ This Barbarian is Mohammed Mujahid Islam, the Media in-charge of Kerala Congress. He shoots a Cow in the Head to Celebrate Priyanka Gandhi’s victory.Share this Video till it reaches the Home Ministry of India and he gets Arrested.
हिंदी अनुवाद- “यह बर्बर व्यक्ति केरल कांग्रेस का मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम है। उसने प्रियंका गांधी की जीत का जश्न मनाने के लिए गाय के सिर में गोली मार दी। *इस वीडियो को तब तक शेयर करें जब तक यह भारत के गृह मंत्रालय तक न पहुंच जाए और उसे गिरफ्तार न कर लिया जाए”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक कीफ्रेम Pragnews.com नामक वेबसाइट पर मई 07, 2024 को प्रकाशित एक लेख में मिला।
प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल वीडियो वाली घटना को एक मणिपुर निवासी ने अंजाम दिया था। हालांकि, यहाँ ये नहीं बताया गया कि मणिपुर में कौन से स्थान का हैं। लेकिन प्राप्त लेख से यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो प्रियंका गांधी के वायनाड से संसद बनने के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
इसके बाद हमने पुष्टि के लिए गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित एक लेख The Free Press Journal नामक वेबसाइट पर एक लेख मिला। जिसे मई 07, 2024 को अपलोड किया गया था। यहाँ बताया गया है कि वायरल वीडियो वाली घटना मणिपुर से है। इसके लिए PETA ने FIR दर्ज करवा कर मणिपुर पुलिस के साइबर क्राइम के साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वीडियो मणिपुर में कौन से स्थान का है।
गौरतलब है कि वायनाड सीट के नतीजे नवंबर 24, 2024 को घोषित हुए थे। वायनाड में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को 2 लाख 11407 मत ही मिल सके। बता दें कि यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई थी।