फैक्ट चेक: मुस्लिम शख्स द्वारा अपनी दुकान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने से इंकार करने वाला यह वीडियो असली नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे एक वीडियो में शख्स को अपनी दुकानें पर तिरंगा लगाने से इनकार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शख्स की दुकान पर लगाने का प्रयास करते हैं तो सुमदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाला युवक हाथ जोकर उन्हें मना करते हुए दिखाई दे रहा है।
इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “इन गद्दारों के साथ क्या किया जाए? *गद्दारों को पहले भगवा ध्वज से तकलीफ होता था। लेकिन अब *तिरंगा झंडा से भी तकलीफ होने लगा है। कुछ हिंदू भाई एक गद्दार की दुकान पर तिरंगा झंडा लगाने गए* गद्दार ने बोला चाहे जो हो जाए मैं अपनी दुकान पर तिरंगा नहीं लगने दूंगा, कहीं और जाकर लगाओ उसके बाद हिंदू भाइयों ने भरपूर स्वागत किया है* हालांकि स्वागत वाला वीडियो सुरक्षा कारणों से नहीं डाला गया है।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Ritik Kataria नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे अगस्त 14, 2023 को अपलोड किया गया था।
यूट्यूब चैनल को खंगालने पर पता चला कि उक्त यूट्यूब चैनल पर मोटिवेट करने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड किए जाते हैं। यूट्यूब चैनल के बायो में लिखा गया था कि ऋतिक कटारिया अमर कटारिया के बेटे है, अमर पेशे से हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं जिन्हें एक्टिंग बेहद पसंद है।
बता दें कि उपरोक्त प्राप्त यूट्यूब वीडियो में पुलिस की वर्दी में दिखने वाले अमर कटारिया के वीडियो का इससे पहले भी एक फैक्ट चेक किया है, जहाँ यह बताया गया है कि अमर कटारिया भी अपने अभिनय से मनोरंजन के लिए वीडियो बनाते हैं। नीचे पढ़ें-
फैक्ट चेक: बीच सड़क पर कोल्ड्रिंक की बोतल में शराब पी रही लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा ? जानें पूरा सच
पड़ताल के दौरान उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि यह स्क्रिप्टेड है।