Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या बिहार के छपरा जिले में अपहरण हुए सुनील राय एक RJD विधायक हैं? भ्रामक खबर हुई वायरल जाने पूरा सच

0 699

फैक्ट चेक: क्या बिहार के छपरा जिले में अपहरण हुए सुनील राय एक RJD विधायक हैं? भ्रामक खबर हुई वायरल जाने पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी में बिठाकर भगा ले जाते हैं। वीडियो को देख ऐसा प्रतीत हुआ जैसे उन लोगों ने व्यक्ति का अपहरण कर लिया हो। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के छपरा जिले में RJD विधायक सुनील राय का अपहरण कर लिया गया है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘छपरा में RJD विधायक सुनील राय का सरेआम अपहरण हो गया, कार से आए बदमाश और उठा ले गए l’

 

   फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें 

 

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर खोजा। सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि वाकई बिहार के छपरा जिले में किसी RJD विधायक का अपहरण हुआ है या नहीं।

इसके लिए हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स की सहायता से खोजा। जिसके बाद हमें समाचार एजेंसी आजतक की वेबसाइट पर मार्च 14, 2023 को छपा एक लेख मिला। लेख के मुताबिक हाल ही में बिहार के छपरा जिले में एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था जिनका नाम सुनील राय था। लेख में बताया गया है कि सुनील राय RJD नेता हैं और राजद के पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे। लेकिन इस दौरान कहीं भी उनके विधायक होने की जानकारी नहीं दी गयी है।

उपरोक्त प्राप्त लेख में कहीं भी इस बात का जिक नहीं किया गया था कि बिहार के छपरा जिले से जिस व्यक्ति का अपहरण हुआ वह RJD विधायक था। इसलिए मामले की तह तक जाने के लिए अब हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या बिहार विधान सभा में RJD का कोई ऐसा विधायक हैं जिनका नाम ‘राजीव राय’ है।

इसके लिए हमने बिहार विधानसभा की वेबसाइट को खंगाला। जिसके बाद हमने जाना कि बिहार के पूरी विधान सभा में सुनील राय नाम के कोई विधायक नहीं हैं।

पड़ताल के दौरान हमें इस मामले में बिहार पुलिस के भी कई ट्वीट मिले। जहां बिहार पुलिस ने अपने ट्वीट में अपहरण हुए व्यक्ति का नाम सुनील राय और उनके पिता का नाम रामबालक राय बताया है। लेकिन यहाँ भी पुलिस ने सुनील राय को विधायक नहीं बताया है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। बिहार में अपहरण हुए व्यक्ति का नाम सुनील राय है वह RJD नेता भी है लेकिन वह RJD विधायक नहीं हैं।