Hindi Newsportal

Delhi: किसानों की महापंचायत आज, रामलीला मैदान में किसान हो रहे एकत्रित, भारी पुलिस बल भी है तैनात

0 298

Delhi: किसानों की महापंचायत आज, रामलीला मैदान में किसान हो रहे एकत्रित, भारी पुलिस बल भी है तैनात

दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आज यानी सोमवार को किसानों की महापंचायत रैली का आयोजन किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में किसान एक जुट होकर रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षा में आज रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री की भी तैनाती की जाएगी।

इसमें देशभर से बड़ी तादाद में किसानों के जुटने की संभावना है। बता दें कि यह महापंचायत किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले हो रही है। हजारों किसान बसों व अन्य निजी वाहनों से भी यहाँ किसानों के पहुंचने की संभावना है।

रैली को लेकर यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए वाहन चालकों से अपील की है कि वे रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों विशेष रूप से दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक व जेएलएन मार्ग का इस्तेमाल करने से बचें। आम लोगों से भी कहा गया है कि वे रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों का इस्तेमाल करने से परहेज करें अन्यथा उन्हें जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा है कि रामलीला मैदान में होने वाली ‘किसान महापंचायत’ में भाग लेने के लिए देश भर से किसान दिल्ली आ रहे हैं। यह महापंचायत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग के साथ-साथ किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित की जा रही है।