Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने के लिए सुनिधि चौहान के गाने को एडिट कर किया भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

0 466

फैक्ट चेक: भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ दुष्‍प्रचार करने के लिए सुनिधि चौहान के गाने को एडिट कर किया भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों लोग एक स्टेज के सामने सोफे पर बैठकर हुए हैं और स्टेज पर हो रही एक परफॉरमेंस को देख रहे हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक कथित तौर पर स्टेज पर कोई अश्लील भोजपुरी गाना चल रहा है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जयपुर में ऐसे अश्‍लील भोजपुरी गाने सुनकर आनंद लिया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है कि,”Refreshing nights of padyatra days With Rajasthan CM Ashok Gehlot -Rahul Gandhi...*

 

फेसबुक का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है, स्टेज पर परफॉरमेंस सुनिधि चौहान की है और वह अपने ही गाने गा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता एक दूसरा वीडियो यूट्यूब पर मिला, जहां यह बताया गया है कि यह वीडियो गायिका सुनिधि चौहान के एक लाइव कॉन्सर्ट का है। बता दें कि यह वीडियो Duggu Fauji नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमने गूगल पर खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो यूट्यूब के khuraphatiengineer नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जहां हमने पाया कि वीडियो में गायिका सुनिधि चौहान एक हिंदी गाना गाते हुए सुनाई दे रही थी।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो को एडिट कर भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ शेयर किया जा रहा है, दरअसल वायरल वीडियो जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुए सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट का है जहां सुनिधि हिंदी गाना ही गा रहीं थी।